उत्तराखंड : 22 लाख रुपये ठगने के मामले में एसटीएफ के हथ्ते चढ़ा नाइजीरिया मूल का व्यक्ति

उत्तराखंड के देहरादून की एसटीएफ के हथ्ते नाइजीरिया मूल का व्यक्ति मुंबई से पकड़ा गया है जो 22 लाख रुपये ठगने के मामले में गिरफ्तार हुआ हैं। इस मामले में एसटीएफ पहले भी एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर चुकी है। उसने इस काम के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 15 मोबाइल फोन रखे हुए थे। पुलिस ने इन सभी को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही उसके पास से तीन लैपटॉप और दो टैबलेट बरामद हुए हैं। मामले में विवेचना इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल कर रहे थे। इसी क्रम में उनकी टीम ने मंगलवार को मुंबई से एक नाइजीरिया मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रुबेन डुजेई उर्फ स्टेनली है। स्टेनली ठगी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में राकेश चंद्र बहुगुणा निवासी लक्ष्मीपुरम, तुनवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी जान पहचान सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला से हुई थी। उसने बताया था कि वह मुंबई स्थित एक व्यापारी से उनका संपर्क करा सकती है। संपर्क के बाद वह मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड खरीदकर दूसरे व्यापारियों को महंगे दाम पर बेच सकते हैं। इससे उन्हें मोटा मुनाफा होगा। राकेश चंद्र भी उसकी बातों में आ गए और मुंबई स्थित व्यापारी से संपर्क कर बीज खरीदने को विभिन्न किश्तों में 22.39 लाख रुपये खातों में जमा करा दिए।