उत्तराखंड : नवजात भी नहीं है कोरोना के खतरे से महफूज, 16 दिन के शिशु में मिली एंटीबॉडी

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब जरूर थम गया हैं लेकिन इसी बीच तीसरी लहर के आने की आशंका भी बनी हुई हैं जिसे नकारा नहीं जा सकता हैं। तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से ज्यादा खतरा होने की आशंका जताई जा रही हैं। यहां तक की नवजात भी कोरोना के खतरे से महफूज नहीं हैं जिसका एक मामला सामने आया उत्तराखंड से जहां 16 दिन के शिशु में एंटीबॉडी मिली हैं। यह तब होता है जब कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज स्वस्थ हो जाता है। मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का हैं।

मामला तब सामने आया जब 16 दिन के नवजात की तबीयत लगातार बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच की सलाह दी। खून की जांच के दौरान पता चला कि बच्चे में एंटीबॉडी बन चुकी हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि बच्चे को कोरोना हुआ था, लेकिन अब वह ठीक हो चुका है। 16 दिन के बच्चे का केस इस बात का सबूत है कि नवजात भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है, लेकिन ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर बताते हैं कि सिर्फ खांसी, जुकाम, बुखार ही कोरोना के लक्षण नहीं हैं। बच्चों में उल्टी, दस्त ज्यादा दिन तक रहना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं।

प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में सुधार देखने को मिल रहा हैं जहां कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा लगातार घटता जा रहा हैं। सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो 14 नए कोरोना संक्रमित मिले है जबकि 20 मरीज रिकवर हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 218 पहुंच गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343504 हो गई है। इनमें से 329794 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7393 लोगों की जान जा चुकी है।