जोधपुर : संवेदनहीनता की हद हो गई पार, कड़ाके की सर्दी में नवजात को छोड़ा लावारिस

कडाके की सर्दी जारी हैं और सभी इस दौरान अपने घरों में घुसे हुए रहते हैं। ऐसी ठण्ड में संवेदनहीनता की हद पार करने वाला नजारा देखने को मिला जिसमें बरकतुल्ला खां स्टेडियम स्थित एक अस्पताल के पास सोमवार की सुबह एक लावारिस बच्ची को कोई छोड़ गया। किलकारी सुन राहगीर ने पुलिस की मदद से उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में उसे राजस्थान शिशु गृह में दाखिल करवा दिया। बच्ची स्वस्थ होने के साथ ही 15 से 25 दिन की लग रही है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बच्ची को लाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज हुआ है।

कार्यवाहक थानाधिकारी आरपीएस प्रशिक्षु मंगलेश चूंडावत ने बताया वहां से निकलने वाले किसी व्यक्ति ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। इस पर उसने निकट जाकर देखा तो कपड़ों में लिपटी बच्ची को देख वह चौंक उठा। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस रावण के चबूतरा के सामने एक अस्पताल के पास में पहुंची। जहां ठेले पर एक बच्ची को देखा गया। बच्ची को कपड़े में लपेट कर रखा हुआ था। यह बच्ची 15 से 25 दिन की लग रही है।

इसको जांच के लिए तत्काल उम्मेद अस्पताल ले जाया गया। फिर चेकअप कर सीडब्ल्यूसी को सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने राजस्थान हाईकोर्ट से विशेष अनुमति लेकर इसकी सार-संभाल करने के लिए लव-कुश बाल गृह पहुंचा दिया। यह बच्ची अब इनकी देखरेख में है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज किए जाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज से बच्ची को लाने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।