धौलपुर में देखने को मिली निर्ममता, पानी में सिक्के बीन रहे बच्चों को मिला नवजात का शव

प्रदेश में ऐसे कई किस्से आए है जब लोग नवजात बच्चों को कड़कती ठंड या सुनसान राह पर छोड़ जाते हैं। लेकिन आज धौलपुर में निर्ममता की हद पार हो गई जब जिले के सैंपऊ कस्बे में पार्वती नदी में एक नवजात का शव मिला। नदी किनारे पानी में सिक्के बीन रहे बच्चों ने कपड़े में लिपटे नवजात का शव देखा। उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़े में लिपटे हुए नवजात के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु पूर्ण विकसित है। पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी पता कर रही है, ताकि मृतक के परिजनों का पता चल पाए। इसके अलावा, आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा- नदी में फेंकते वक्त बच्चा जिंदा था या मृत; यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा

नदी के पास सिक्का बीन रहे बच्चों ने बताया कि हमने दूर से एक महिला को नदी में कुछ फेंकते हुए देखा। पास गए तो पानी में बुलबुले उठ रहे थे। अचानक एक कपड़ा दिखा। उसमें बच्चा लिपटा हुआ था। लाश देख सिक्के बीन रहे बच्चों ने आसपास से गुजर रहे लोगों की सूचना दी। लोगों ने नवजात को बाहर निकाला तो वह मरा हुआ था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि नदी में फेंकते वक्त बच्चा जिंदा था या मृत। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि, बच्चे बता रहे हैं कि बच्चे को फेंकने के कुछ देर तक पानी के बुलबुले निकल रहे थे। अगर ऐसा था तो बच्चा जिंदा था। लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। क्योंकि, जब नदी में कुछ फेंकते हैं तो भी कुछ बुलबुले जैसा ही बन जाता है।