कोटा : कोरोना मरीजों के लिए रिज़र्व किया गया नया अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी, करीब 700 बेड तैयार

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता को बढ़ा रहे हैं और शहर में आए दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को कोरोना मरीजों के लिए रिज़र्व किया गया जहां करीब 700 बेड की व्यवस्था की गई। इन दोनों अस्पतालों में संचालित विभाग अगले आदेशों तक एमबीएस अस्पताल में संचालित होंगे। इस बार अनुमान इससे ज्यादा मरीजों का लगाया जा रहा है। उसी के चलते 700 मरीजों के हिसाब से तैयारी की जा रही है।

कोविड ओपीडी व डे केयर नए अस्पताल परिसर के ही जीरियाट्रिक्स क्लीनिक में चलेंगे। इसे लेकर मंगलवार को ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। विजय सरदाना ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं और तत्काल प्रभाव से दोनों भवनों से अन्य मरीजों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। एक दिन पहले चिकित्सा शिक्षा सचिव ने भी इसे लेकर निर्देशित किया था। प्रिंसिपल डॉ। सरदाना ने बताया कि जरूरत के हिसाब से जिला प्रशासन के जरिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बेड्स भी पहले की तरह अधिग्रहित किए जाएंगे।

कोटा में अप्रैल के शुरुआती 5 दिनों में ही 1038 मरीज आने के बाद पूरे महकमे के हाथ-पांव फूले हुए हैं, क्योंकि नए मरीजों की इस रफ्तार से यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि स्थिति पिछले पीक से भी भयावह है। पिछले साल नए अस्पताल और एसएसबी में अधिकतम 350 मरीज थे। एसएसबी और नए अस्पताल, दोनों जगह को खाली कराने के बाद कुल कोविड बेड्स की संख्या 700 से ज्यादा हो जाएगी।