प्रदेश में आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं जो मानवता को शर्मसार करते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर से सामने आया जहां एक पड़ोसी नाबालिक को जबरन कमरे में खींचकर ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। यह घटना शहर के प्रताप नगर इलाके में घटित हुई है। इस संबंध में पीड़िता ने प्रताप नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है। पीड़िता सांगानेर में श्योपुर रोड पर किराए से कमरा लेकर परिवार के साथ रहती है। उसका कहना है कि 21 अक्टूबर को वह घर पर थी। रात करीब 10 बजे मोहल्ले में रहने वाला पड़ोसी उनके यहां आया।
उसने हाथ पकड़ा और जबरन अपने कमरे में खींचकर ले गया। वह चिल्लाने लगी तो मुंह दबा दिया। इसके बाद दुष्कर्म करने पर उतारु हो गया। लेकिन नाबालिग ने चीख पुकार मचाई। अपना बचाव किया तो घबराकर युवक ने लड़की को छोड़ दिया। वहां से भाग निकला। तब पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद प्रताप नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस की जांच प्रताप नगर थानाप्रभारी कर रहे है।