ये भारतीय संभाल सकता है व्हाट्सएप की कमान

गूगल, एडोब और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब व्हाट्सएप की भी कमान किसी भारतीय के हाथों में आ सकती है। व्हाट्सएप के सीइओ जेन कुम के इस्तीफे के बाद अगले सीइओ को लेकर कयासों का बाजार गर्म है और सबसे पहले जिसका नाम सामने आ रहा है वो हैं व्हॉट्सएप एग्जीक्यूटिव नीरज अरोड़ा। टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीइओ के पद के लिए बिजनेस एग्जीक्यूटिव नीरज अरोड़ा संभावित कैंडिडेट हो सकते हैं। नीरज अरोड़ा ने 2011 में गूगल के बाद व्हाट्सएप ज्वाइन किया था और पिछले 7 सालों से व्हाट्सएप के लिए ही काम कर रहे हैं।

दुनियाभर के बड़े सीइओ की लिस्ट में होंगे शुमार

अगर नीरज अरोड़ा व्हाट्सएप के सीइओ के पद पर बैठते हैं तो वे दुनिया की उन बड़ी टेक कंपनियों की सीइओ की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला और गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई पहले ही अपने पांव जमा चुके हैं। वहीं, एडोब में शांतनु नारायाण भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

व्हाट्सएप बिजनेस एक्जीक्यूटिव नीरज अरोड़ा, गूगल के पूर्व कॉरोपोर्ट डेवलपमेंट मैनेजर, जो व्हाट्सएप के साथ साल 2011 से हैं, फिलहाल सीईओ पद की रेस में सबसे आगे हैं। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अरोड़ा कोम की जगह ले सकते हैं, और व्हाट्सएप के नए सीईओ बन सकते हैं।

नीरज अरोड़ा के बारे में जानिए कुछ बाते


- नीरज अरोड़ा आइआइटी दिल्ली से पढ़े हुए हैं। अगर अरोड़ा को सीईओ बनाया जाता है तो वो दुनिया की बड़ी कंपनियों के भारतीय सीईओ वाली फेहरिस्त जिसमें सत्या नडेला, सुंदर पिच्चई और शांतनु नारायण जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे।

- आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद नीरज अरोड़ा ने साल 2000 में असेलियॉन ज्वॉइन की। कंपनी में अरोड़ा उन पहले इंजीनियरों में से थे जो कोर टेक्नोलॉजी पर काम करते थे।

- जल्दी उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए आईएसबी ज्वॉइन किया, और वहां से 2006 में फाइनेंस और स्ट्रेटजी के क्षेत्र में एमबीए कर पास हुए, इसके बाद वो टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के साथ जुड़े और 18 महीने तक काम किया।

- 2007 में उन्होने गूगल ज्वॉइन किया और गूगल में रहते हुए डेलीडील, स्लाइड, क्लेवरसेन्स, पिटपैट और टॉकबिन जैसी प्रोडक्ट पर काम किया।

- नीरोज अरोड़ा 7 साल से व्हाट्सएप के साथ जुड़े हुए हैं, यहीं नहीं वो पेटीएम के बोर्ड मेंबर भी रह चुके हैं।