महागठबंधन चाहे जितनी बैठकें कर लें, जीतेगा एनडीए ही: बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महागठबंधन की रणनीतिक बैठकों पर तीखा तंज कसा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष भले ही कितनी भी बार एकजुट हो जाए, लेकिन आगामी चुनावों में जीत का सेहरा एनडीए के सिर ही बंधेगा।

सम्राट चौधरी ने जोर देकर कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव हों, 2020 के विधानसभा चुनाव या 2024 के लोकसभा चुनाव – हर बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने महागठबंधन को करारी शिकस्त दी है, और आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा।

नीतीश कुमार के नेतृत्व पर कोई भ्रम नहीं

जब उनसे नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बारे में पूछा गया तो उपमुख्यमंत्री ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, एनडीए पूरी तरह एकजुट है, हम सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे और सरकार चलाएंगे। एनडीए में किसी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

वक्फ संशोधन कानून पर मुस्लिम समाज से मिला समर्थन

पटना के विद्यापति भवन में वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इस कानून को लेकर मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार जताया है। उन्होंने कहा, यह कानून खासकर गरीब और पसमांदा मुस्लिमों के लिए एक क्रांतिकारी और प्रगतिशील पहल है।

विकास योजनाओं में किसी धर्म या जाति का भेद नहीं

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की योजनाएं हमेशा सर्वसमाज को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। कभी भी योजनाएं किसी खास धर्म के लिए नहीं बनीं। आज बिहार में हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिहार बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है और समृद्ध हो रहा है।

भागलपुर दंगों और अल्पसंख्यकों के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भागलपुर दंगों का भी जिक्र किया और कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद ही पीड़ितों को न्याय मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी, अल्पसंख्यक छात्रों को वजीफा, और वक्फ बोर्ड की पारदर्शिता जैसे कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने हमेशा सभी वर्गों के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।