PM मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कहा - 'मां के आशीर्वाद से मिलती है गरीबों के जीवन में बदलाव की शक्ति'

आज यानी 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Navratri) शुरू हो रही है, जो 25 अक्टूबर तक रहेगी। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि का पहला दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप को समर्पित होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नवरात्रि के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी!

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है। उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिलती है।'

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘नवरात्रि’ तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है। नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी!