पाक सेना प्रमुख से गले लगे नवजोत सिंह सिद्धू, पीओके राष्ट्रपति के साथ बैठे नजर आए, देखे वीडियो

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान 'Imran Khan' ने शनिवार को पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस्‍लामाबाद स्थित राष्‍ट्रपति भवन में सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुए शपथ ग्रहण समारोह 'Oath Taking Ceremony' में राष्‍ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्‍हें शपथ ग्रहण करवाई। उनके शपथग्रहण समरोह में हिस्सा लेने के लिए भारत से पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 'Navjot Singh Sidhu' पहुंचे। समारोह में पहुंचे सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना के चीफ कमर जावेद बाजवा के गले लगे।

समारोह के दौरान उन्हें पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर के प्रेसिडेंट मसूद खान के बगल में बैठाया गया। भारत और पाक के बीच पीओके को लेकर काफी सालों से विवाद जारी है। पीओके को भारत सरकार मान्यता नहीं देती है।

सिद्धू के बाजवा से गले मिलने की देश में तीखी आलोचना हो रही है। बाजवा से गले मिलते सिद्धू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद सिद्धू अब सोशल मीडिया में ट्रोल भी होने लगे हैं।

सिद्धू ने बाजवा को गले लगाकर अपनी पार्टी कांग्रेस को असहज कर दिया है। कांग्रेस के नेता ही इसे गलत करार दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष, गुलाम अहमद मीर ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के अहम नेता और जिम्मेदार व्यक्ति हैं। इस मसले पर सिर्फ वहीं, बोल सकते हैं। लेकिन, उन्हें इससे बचना चाहिए था।

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए इमरान खान ने भारत से नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी बुलाया था। हालांकि, शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए केवल सिद्दू ही इस्लामाबाद गए।