पंजाब में शहीद हुआ झुंझुनूं का लाल, 11केवी की लाइन से लगा करंट और हुई मौत

देश की सीमा पर मिट्टी के लाल पहरा दे रहे हैं और ये देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान देने से कभी नहीं कतराते है। ऐसा ही झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी का लाल नरेश शर्मा गुरुवार को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। नरेश शर्मा भिवंडी में पेट्रोलिंग पर था। इस दौरान बीती रात हुए हादसे में 11केवी बिजली की लाइन से करंट की चपेट में आ गया। इससे नरेश की मौत हो गई।

जवान नरेश शर्मा की पंजाब के बठिंडा में ड्यूटी के दौरान 11केवी के लाइन से करंट लगने के कारण मौत हो गई। जवान के शहीद होने की खबर मिलने के गांव मणकसास में मातम छा गया। फिलहाल जवान की देह को पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है। परिवार ने बताया कि नरेश तीन दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटा था। वह दो भाइयों में बड़ा था। शहीद होने की खबर मिलने के बाद गांव के लोग नरेश के घर पहुंचे। परिवार में मातम छा गया।