नरेंद्र मोदी ने व्लादीमीर पुतिन को रूसी कलाकार के गाए गांधी भजन 'वैष्णव जन तो...' का वीडियो दिखाया

रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चर्चा के बाद S-400 डील पर मुहर लग गई। करीब 39 हज़ार करोड़ रूपए की इस डील में भारत रूस से पांच S-400 एयर डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीद रहा है, जो 2020 तक मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर दूसरे देशों के अपने समकक्षों से निजी स्तर पर भी जुड़ने की कोशिश करते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को भी देखने को मिला जब वे दोपहर के भोजन के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की मेजबानी कर रहे थे। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो...’ का एक वीडियो अपने मोबाइल फोन पर दिखाया।

इस भजन की खास बात यह है कि इसे रूसी कलाकार सति कजानोवा ने गाया है जो एक गायक होने के साथ-साथ फैशन मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं। महात्मा गांधी की तरह कजानोवा का जन्म भी दो अक्टूबर को ही हुआ था। रवीश कुमार ने सति कजानोवा द्वारा गाए ‘वैष्णव जन तो’ का वीडियो भी विदेश मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कीे 150वीं जयंती के समारोह के तहत तैयार किया गया है।