प्याज के बाद अब दालों की कीमतों को लेकर मोदी सरकार लेनी वाली है बड़ा फैसला, मिलेगी राहत

देश में जहां एक तरफ प्याज (Onion) के दाम आसमान छू रहे है वही दूसरी तरफ दालों की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। तूर दाल की कीमत दिल्ली में 97 रुपए किलो हो गई है। वहीं, अमृतसर में 95 रुपये और जम्मू में 100 रुपये पर पहुंची गई है। जबकि मूंग दाल की कीमत मुंबई में 96 रुपये, दिल्ली में 90 रुपये और उत्तर प्रदेश में 90 रुपये हो गई है। दाल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर अब सरकार कड़े कदम उठाने वाली है। प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाने के बाद अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) दाल (Pulses Price Soar) पर स्टॉक लिमिट लगा सकती है। CNBC आवाज़ की खबर के अनुसार त्योहारी सीजन (Festival Season) में अगर दाल (Pulses Price) की कीमतें काबू में नहीं रहती है तो सरकार तूर (Tur Pulses) और मूंग की दाल पर स्टॉक लिमिट लगा सकती है।

इसके अलावा सरकार ने सभी व्यापारियों को आदेश देते हुए विदेशों से खरीद हुई दाल को अक्टूबर महीने में ही भारत में आयात करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने इस साल 6 लाख टन दाल आयात का कोटा तय किया है। कई व्यापारियों का स्टॉक अभी तक भारत के पोर्ट पर पहुंचा नहीं है। व्यपारियों ने दाल आयात करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन बढ़ी कीमतों के चलते सरकार ने मांग ठुकराई है। अगर व्यापारी अक्टूबर में दाल का आयात पूरा नहीं करते तो व्यपारियों को भविष्य में दाल आयात का कोटा नहीं दिया जाएगा।