प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साईं बाबा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र के शिरडी पहुंच गए हैं। पीएम यहां श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कई विकासशील कार्यों का उद्घाटन करेंगे। साईं बाबा के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में पीएम चांदी का एक सिक्का जारी करेंगे। वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर कॉम्पलेक्स में भी जाएंगे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने उनका स्वागत किया।
40,000 लाभार्थियों को अपने घर की चाबियां देंगी
- साई मंदिर ट्रस्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 40,000 लाभार्थियों को अपने घर की चाबियां देंगी। वह ई-गृह प्रवेश सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे। साईं मंदिर ट्रस्ट डॉक्टर सुरेश हवारे ने कहा, 'यह कार्यक्रम पीएम के हाथों से सुबह 11 बजे राज्य कृषि निगम के मैदान पर होगा।' इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सरकार की किफायती आवास योजना के 40,000 लाभार्थियों के लिए आयोजित ‘ई-गृह प्रवेश’ समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री साल भर चले साई बाबा समाधि शताब्दी कार्यक्रम के समापन पर आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों का आयोजन साई मंदिर न्यास कर रहा है।
अधिकारी के मुताबिक, मोदी के वहां न्यास की कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करने की भी उम्मीद है, जिसमें साई मंदिर में "दर्शन" नामक नई कतार सुविधा भी शामिल है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में शिरडी में साईबाबा समाधि के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया था।