नागौर : 3 राज्यों के 9 शहरों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया डेढ़ साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी

पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी पर दुष्कर्म और नाबालिग युवती की तस्करी के आरोप थे। पुलिस ने 3 राज्यों के 9 शहरों में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान आरोपी सतनाम एक खेत में गेहूं काटने का काम कर रहा था। आरोपी सतनाम सिंह को आगे की कार्रवाई के लिए डेगाना सर्किल ऑफिसर के सुपुर्द कर दिया गया है। इसे नागौर के मानव तस्करी विरोधी और गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ ने पकड़ा। गौरतलब है कि मामले में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपी सतनाम पंजाब के कोटकपुरा का रहने वाला है। जिसके खिलाफ गच्छिपुरा में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वेश बदलकर भी तलाश की। इसमें साइबर सेल की भी मदद ली गई। आरोपी के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करके भी जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पुलिस की टीम को आरोपी सतनाम सिंह के मध्यप्रदेश में होने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को उज्जैन के पास इंगौरिया थाने के अंतर्गत आने वाले अटावा गांव से पकड़ा गया।

नागौर पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहे हैं। जिसके तहत सतनाम सिंह की भी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में रिश्तेदारों, दोस्तों, कार्यस्थल समेत कई स्थानों पर दबिश दी गई थी। इस दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर में तलाश की गई। साथ ही पंजाब के भटिंडा, कोटकपुरा, फरीदकोट और मंध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम, इंदौर, उज्जैन में तलाश के लिए दबिश दी गई।