IPL 2021 : इस बार भी क्रिकेटर्स पर रहेगी नाडा की पैनी नजर, लिए जाएंगे डोपिंग सैंपल

बीता आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था जिसमें नाडा का प्रमुख रोल रहा था और डोपिंग सैंपल लिए गए थे। इस बार भी क्रिकेटर्स पर नाडा की पैनी नजर रहेगी और डोपिंग सैंपल लिए जाएंगे। हांलाकि इस बार पिछल बार से कम सैंपल ही लिए जाएंगे। यूएई में नाडा ने 50 से अधिक डोप सैंपल लिए थे, लेकिन इस बार महज 30 से 35 सैंपल ही लिए जाएंगे। सैंपलों को टेसंर्टग के लिए बेल्जियम की गेंट लैब भेजा जा सकता है। क्रिकेटरों की सैंपलिंग के लिए नाडा की टीम को भी बायो सिक्योर बबल का हिस्सा बनना होगा। तभी वे क्रिकेटरों का सैंपल ले पाएंगे। इन सैंपलों में भी अधिक संख्या आउट ऑफ कंपटीशन सैंपलों की रहेगी, जबकि मैच के दौरान कुछ ही सैंपल लिए जाएंगे। मैच के दौरान लॉटरी के आधार पर क्रिकेटर का सैंपल के लिए नाम निकाला जाएगा।

बीते वर्ष यूएई में नाडा की टीम ने तीनों आयोजन स्थलों पर जाकर सैंपलिंग की थी, लेकिन इस बार छह में से तीन सेंटरों पर ही सैंपलिंग की जाएगी। नाडा सैंपलिंग फाइनल और नॉक आउट के दौरान भी करेगा। पहले हुए आईपीएल के दौरान देखा गया है कि 120 से 150 क्रिकेटरों के सैंपल लिए जाते थे, लेकिन पिछली बार इनकी संख्या काफी कम हो गई। इस बार इनकी संख्या और भी कम कर दी गई है। सूत्र बताते हैं कि नाडा ने क्रिकेटरों का नाम डोप में नहीं आने के चलते यह कदम उठाया है। यूएई में हुए आईपीएल में एक भी क्रिकेटर डोप में नहीं फंसा था। सूत्र यह भी बताते हैं कि सैंपलिंग शुरुआती चरण में तेजी से नहीं की जाएगी, लेकिन इसके थोड़ा आगे बढ़ते ही इसमें तेजी लाई जाएगी। आउट ऑफ सैंपलिंग के लिए नाडा ने आसान तरीका चुना है जो क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रहे होंगे उन्हीं पर ध्यान दिया जाएगा।