बुराड़ी कांड: रजिस्टर के पन्ने खोल रहे है नये राज़, पिता के साथ अब चार और आत्माओं के भटकने की सामने आई बात

बुराड़ी हत्याकांड की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नये खुलासे होते जा रहे है। घर से मिले रजिस्टर, डायरी और नोट्स के पन्ने जैसे-जैसे पुलिस पलट रही है वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को ललित द्वारा लिखे गए रजिस्टर के एक पन्ने से नया राज खुला।

दरअसल रजिस्टर में ललित के पिता भोपाल सिंह चुंडावल के अलावा चार और आत्माओं का जिक्र किया गया है। ललित के पिता का कहना था कि उनके साथ चार और आत्माएं सज्जन सिंह, दयानंद, हीरा और गंगा देवी की आत्माएं भटक रही हैं। वह आत्माएं भी चाहती हैं कि तुम अच्छे कर्म कर अपना जीवन सफल बनाओ। यदि सब कुछ ठीक हुआ तो यह भी मैरे साथ अपने लोक में लौट जाएंगी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो 9 जुलाई 2015 को लिखे गए रजिस्टर से पता चलता है कि तुम अपने सुधार की गति को बढ़ा दो। अक्सर तुम भटक जाते हो पर बात मानकर एक छत के नीचे मेल मिलाप कर लेते हो। चार आत्माएं मेरे साथ भटक रही हैं, यदि तुम अपने में सुधार करोगे तो इन आत्माओं को भी गति मिलेगी। इससे हम सबका फायदा होगा, तुम सोचते हो हरिद्वार जाकर सब कुछ कर आए तो उससे भी गति मिल जाएगी तो ऐसा नहीं है। जैसे यह लोग भटक रहे हैं, वैसे मैं भी भटक रहा हूं। तुम अच्छे कर्म करके अपना जीवन सफल बनाओ।

पुलिस रजिस्टर में लिखे नाम गंगा देवी, दयानंद, हीरा और सज्जन सिंह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पड़ोसियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या इन नामों के लोग कभी मौहल्ले में रहते थे या नहीं।