कानपुर : वाट्सऐप पर गुमशुदगी की सूचना वायरल होने पर हुआ हत्या का खुलासा, पहचान छुपाने के लिए जलाया

कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां 14 वर्षीय एक युवक की मौत का खुलासा तब हुआ जब वाट्सऐप पर उसकी गुमशुदगी की सूचना वायरल हुई। मृतक की पहचान मोज्ज्म के रूप में हुई जो कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर से निकला था और तभी से गायब था। बड़े भाई हरम ने पुलिस को बताया कि रात भर खोजबीन के बाद भी जब मोज्ज्म का पता नहीं लगा तो वाट्सऐप पर उसकी गुमशुदगी की सूचना वायरल की थी। छात्र की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड ने साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता मुकर्रम ने पुलिस को बताया कि बेटे का सप्ताह भर पहले किसी से विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार हत्यारों का पता किया जा रहा है।

इलाके में रहने वाला मोज्ज्म (14) शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। बड़े भाई हरम ने पुलिस को बताया कि रात भर खोजबीन के बाद भी जब मोज्ज्म का पता नहीं लगा तो वाट्सऐप पर उसकी गुमशुदगी की सूचना वायरल की थी। इसे देख कर शनिवार सुबह किसी ने फोन कर उसका शव बेगम पुरवा लोको शेड रेलवे ट्रैक के पास अधजली हालत में पड़ा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव औंधे मुंह पड़ा मिला। आग से कपड़े जल चुके थे। फोरेंसिक को छात्र के गले में नायलॉन की एक रस्सी भी मिली है, जो आग की वजह से पिघल कर उसके गले में ही चिपक गई थी।