उत्तरप्रदेश : प्रेमी ने ही किया था नवविवाहिता पर जानलेवा हमला, मोबाइल के चलते हुआ खुलासा

प्रेम इंसान को अंधा बना देता हैं जिसमें वह अपने प्यार को हासिल करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला मैनपुरी में जहां एक प्रेमी ने साथ चलने से मना किया तो गुस्से में आकर प्रेमी ने जान लेने की कोशिश की थी। गांव तिसौली में नवविवाहिता पर हुए जानलेवा हमला की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस के अनुसार युवती और युवक के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध थे। आरोपी ने जुर्म का इकबाल किया है।

थाना क्षेत्र के गांव तिसौली निवासी युवक की शादी करीब 17 दिन पूर्व थाना किशनी के गांव कुरसंडा निवासी युवती के साथ हुई थी। चार दिन पूर्व पति के दिल्ली चले जाने के बाद रात के समय युवती पर किसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को वारदात का खुलासा किया है। सीओ अमर बहादुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि युवती पर जानलेवा हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही प्रेमी सुमित पुत्र महेश चंद्र था।

दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, करीब तीन वर्ष से प्रेम संबंध चल रहे थे। पांच दिसंबर की रात प्रेमिका के बुलाने पर ही वह साइकिल से उसके घर पहुंचा था। वहां सुमित ने प्रेमिका से साथ चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। यह बात सुनकर प्रेमी सुमित आग बबूला हो गया। साथ लाए चाकू से उसने प्रेमिका पर हमला कर दिया। युवती की चीख सुनकर जब घर में सो रहे लोग व आसपास के लोग जागे तो आरोपी वहां से भाग गया था। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उसे फर्दपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से हमले में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल बरामद किया गया।

जानलेवा हमला करने के बाद सुमित हड़बड़ाहट में साइकिल लेकर भाग गया था, लेकिन वह अपना मोबाइल युवती के कमरे में ही छोड़ गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान उक्त मोबाइल बरामद कर लिया था। आरोपी के मोबाइल की खुलासे में अहम भूमिका रही है।