मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, 9 लोगों को बचाया गया; मुकेश अंबानी के घर का पता पूछ रहे दो संदिग्धों में से एक हिरासत में

मुंबई के एंटोप हिल इलाके में एक घर ढह गया है। जानकारी के मुताबिक इमारत साउथ-सेंट्रल मुंबई में एंटोप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर में बनी थी। इस इमारत के गिरने के बाद 9 लोगों को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में किसी और के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर रेस्क्यू टीम खोजबीन में जुटी है। दमकल की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।

एंटीलिया को देखने के लिए पता पूछ रहा था पता

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया का पता पूछने वाले दो संदिग्धों में से पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। उससे ATS पूछताछ कर रही है। नवी मुंबई से हिरासत में लिया गया यह शख्स एंटीलिया को देखने के लिए पता पूछ रहा था।

दरअसल, कल एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को संदिग्धों के बारे में सूचना दी थी, जिन्होंने उससे मुकेश अंबानी के घर का पता पूछा था। ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बताया था कि दोनों शख्स उर्दू में बात कर रहे थे। इसके बाद एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई।