मुंबई की कमला मिल में आग: 14 लोगों की मौत और 21 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित एक पब में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आग लगने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। बीएमसी आपदा नियंत्रण के एक अधिकारी ने कहा कि देर रात 12.30 बजे कमला ट्रेड हाउस में रूफटॉप रेस्तरां पब बिस्ट्रो द मोजो में आग लगने की खबर मिली। आग तेजी से आसापास मौजूद एक अन्य पब और एक रेस्तरां में फैल गई।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंची। सुबह करीब 6.30 बजे आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

अधिकांश पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दमकल कर्मचारी 10 अन्य लोगों को आग की चपेट में आने से बचाने में कामयाब रहे। घायलों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मुंबई पुलिस ने आग लगने के लिए पब के मालिक पर लापरवाही एवं अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

वहीं इस भीषण आग की घटना में एक महिला झुलसते-झुलसते बच गई। उसे उम्मीद भी नहीं थी कि वो सुबह का सूरज देख पाएगी और जब देखा तो मुंह से यही निकला, 'मैं जिंदा कैसे बाहर निकल आई ?'

घटना का जिक्र करते हुए सुलभा अरोड़ा नाम की इस डॉक्टर महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कमला मिल्स में आग करीब 1 बजे के बाद लगी। मैं वहां थी लेकिन जिंदा बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। कुछ लोग खुशनसीब नहीं थे। मृतक और घायल लोगों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं। यह मेरी जिंदगी सबसे डरावनी घटना है जिससे मैं बचकर निकली। वहां भगदड़ मच गई और किसी ने मुझे धक्का दिया। लोग मेरे ऊपर से भाग रहे थे और मेरे ऊपर जो छत थी वो भी आग की लपटों में टूटकर नीचे गिर रही थी, फिर भी पता नहीं मैं कैसे बच गई।'