MI vs DC : दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई, सस्ते में लौटे कैप्टन रोहित

बीते दिन रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया हैं। दिल्ली टीम ने ओपनर शिखर धवन (69*) की नाबाद फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए और मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपनी 12वीं और सूर्यकुमार यादव ने 9वीं फिफ्टी लगाई। डिकॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

डिकॉक और सूर्यकुमार ने बराबर 53-53 रन बनाए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए ओपनर डिकॉक ने 36 और सूर्यकुमार ने 32 बॉल पर 53-53 रन की पारी खेली। इनके अलावा ईशान किशन ने 15 बॉल पर 28 रन बनाए। सूर्यकुमार और ईशान के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप हुई। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

सस्ते में लौटे कैप्टन रोहित

163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम के कैप्टन रोहित शर्मा सस्ते में पविलियन लौट गए और उन्हें अक्षर पटेल ने शिकार बनाया। मुंबई का पहला विकेट 31 के टीम स्कोर पर गिरा। रोहित ने 12 गेंदों का सामना किया और केवल 5 रन बनाए।

रोहित ने मुंबई के लिए 150वां मैच खेला

रोहित शर्मा का मुंबई के लिए 150वां मैच था। वे यह कारनामा करने वाले मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड 155 मैच खेल चुके हैं। रोहित ने मैच में 12 बॉल पर 5 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में ओवरऑल 195 मैच खेले, जिनमें 5114 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए।

अय्यर और धवन के बीच 85 रन की पार्टनरशिप

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 4 रन पर ही ओपनर पृथ्वी शॉ आउट हो गए थे। सीजन का पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर शिखर धवन (69) एक छोर पर टिके हुए थे। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।

धवन के आईपीएल में 100 छक्के पूरे

आईपीएल में धवन ने 38वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी कर ली। धवन ने लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। मैच में मुंबई के क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया।

रहाणे को मौका, लेकिन खास नहीं कर सके

दिल्ली टीम ने अगला विकेट अनुभवी अजिंक्य रहाणे (15 रन, तीन चौके) के रूप में जल्द ही खो दिया जो क्रुणाल की खूबसूरत आर्म बॉल पर पगबाधा आउट हुए। इसी के साथ दिल्ली का टीम स्कोर दो विकेट पर 24 रन हो गया। अब अय्यर और धवन क्रीज पर थे। टीम ने पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाकर 46 रन बनाए।

रन आउट हुए स्टॉयनिस

पिछले मैच में स्टॉयनिस ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था, वह ‘मिसफील्ड’ पर भागने लगे और रन आउट हुए। दिल्ली की टीम हालांकि अंतिम चार ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी जिसमें उसने 35 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया।

सस्ते-महंगे प्लेयर्स का परफॉर्मेंस

मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उन्होंने मैच में 12 बॉल पर सिर्फ 5 रन ही बनाए। प्लेइंग इलेवन में राहुल चाहर (1.90 करोड़ रुपए) सबसे सस्ते प्लेयर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।

वहीं, दिल्ली में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 7.60 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 ही विकेट लिया। टीम में हर्षल पटेल (20 लाख रुपए) सबसे सस्ते रहे। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।