IPL 2020 : मुंबई को मिला 157 रन का लक्ष्य, दिल्ली को करनी होगी बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण

आज आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल खेला जा रहा हैं जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए लडखडाती हुई 156 के स्कोर पर पहुंची हैं। मुंबई के पास 5वां खिताब जीतने का मौका है। दिल्ली को इस मैच में जीत के लिए अब अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करना होगा।दिल्ली ने अपने शुरुवाती 3 विकेट 22 रन पर ही गंवा दिए थे।

दिल्ली की पारी 156 रन पर समाप्त

दिल्ली कैपिटल्स की पारी समाप्त हो चुकी है। कप्तान श्रेयस अय्यर और पंत ने टीम को एक मजबूत साझेदारी दी। दिल्ली ने इस साझेदारी की बदौलत 150 रन का आंकड़ा पार किया। दिल्ली के तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए थे उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 96 रन की साझेदारी हुई। कप्तान अय्यर 65 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पंत ने 56 रनों की साझेदारी की। मुंबई की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट जबकि नॉथन कूल्टर नाइल ने 2 विकेट झटके। दिल्ली ने 20 ओवर में 156 रन बनाए। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

दिल्ली ने 22 रन पर 3 विकेट गंवाए

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 22 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली को 2 शुरुआती झटके दिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को बिना खाता खोले और अजिंक्य रहाणे को 2 रन पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। दिल्ली के ओपनर स्टोइनिस पहली बॉल पर आउट हुए। IPL इतिहास में पहला बार हुआ है, जब कोई खिलाड़ी मैच की पहली बॉल पर आउट हुआ।

जयंत ने धवन को बोल्ड किया

इसके बाद सीजन का दूसरा मैच खेल रहे जयंत यादव ने दिल्ली को संभलने का मौका नहीं दिया। दिल्ली 22 रन ही बना सकी थी कि जयंत ने सीजन के सबसे इन-फॉर्म प्लेयर शिखर धवन (15) को क्लीन बोल्ड किया। बोल्ट के अलावा नाथन कुल्टर-नाइल ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया। नाथन ने ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा।

बोल्ट पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

एक सीजन में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ट्रेंट बोल्ट ने मिशेल जॉनसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। दोनों ने पावर-प्ले में 16-16 विकेट लिए हैं। बोल्ट ने 36 ओवर किए, जिसमें 13.5 की स्ट्राइक रेट और 6.72 की इकोनॉमी से 16 बल्लेबाजों को आउट किया। जॉनसन ने 2013 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी।

IPL में 200 मैच खेलने वाले दूसरे प्लेयर बने रोहित

रोहित शर्मा IPL में 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL में 200 मैच खेल चुके। रोहित लीग में मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स से भी खेल चुके हैं। मुंबई के लिए रोहित का यह 155वां मैच है।