MI Vs KKR : मुंबई की जीत के कर्ताधर्ता बने ये 5 खिलाड़ी, कोलकाता को मिला हार का गम

बीते दिन हुए आईपीएल का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ था। इसमें कोलकाता की तरफ से कप्तान बदलते हुए दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन को लाया गया था। लेकिन इसके बावजूद कोलकाता को हार का गम सहना पड़ा और मुंबई ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पाया। मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर क्षेत्र में बेहतरीन रहा और उन्होनें मुंबई को एकतरफा जीत दिलाई। आज इस कड़ी में हम आपको मुंबई के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुंबई की जीत के कर्ताधर्ता बने।

क्विंटन डिकॉक

टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने अकेले दम पर कोलकाता से मैच छीन लिया। डिकॉक ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक 78 रन बनाए। 44 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए और आखिरी तक नाबाद रहे।

राहुल चाहर

स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कोलकाता के दो बड़े विकेट अपने नाम किए। चाहर ने एक ही ओवर की लगातार दो गेंदों में शुभमन गिल और फिर दिनेश कार्तिक का शिकार किया। चाहर ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 18 रन दिए।

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर से रनों पर अंकुश लगाया और विकेट भी झटके। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया। बुमराह ने खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया।

रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने डिकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 94 रनों की साझेदारी की। रोहित ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 35 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या

तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हार्दिक ने यहां भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।