मुंबई: ड्रग तस्करी का अनोखा मामला, केक-पेस्ट्री में मिलाकर बेची जा रही थी भांग और गांजा

भारत में ड्रग्स बेचने का बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के मलाड इलाके में एक बेकरी केक और पेस्ट्री में ड्रग्स मिलाकर बेच रही रही थी। NCB की टीम ने छापा मारकर मौके से 830 ग्राम भांग से बने केक और 35 ग्राम गांजा जब्त किया है। NCB ने इस बेकरी से जुड़े 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आपको बता दे, मुंबई में पिछले एक साल से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के अनुसार, केक और पेस्ट्री में ड्रग्स मिलाकर बेचने का भारत में पहला मामला है, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा भांग आधारित खाद्य उत्पादों को जब्त किया गया है। इस सिलसिले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। NCB के मुताबिक, जगत चौरसिया नाम का एक शख्स बेकरी में ड्रग्स की सप्लाई करता था। चौरसिया को बांद्रा से गिरफ्तार किया गया। उसके पास उस वक्त 125 ग्राम गांजा था।

युवाओं में भांग वाले केक और ब्राउनी खाने का चलन शुरू

इस संबंध में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक युवाओं में भांग वाले केक और ब्राउनी खाने का नया चलन शुरू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक गांजा के बजाय भांग वाले केक युवाओं को खासा पसंद है।