Reliance JIO का अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान, इन कस्‍टमर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने ऐलान किया है कि अब जियो यूजर्स को नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए हर मिनट के 6 पैसे देने होंगे, हालांकि जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉलिंग पहले की तरह ही फ्री रहेगी। Reliance Jio के इस ऐलान के बाद लोगों को ये कन्फ्यूजन थी कि ये कब से लागू होगा। रिलायंस जियो के एक स्टेटमेंट आया है जिसके बाद अब लोगों को इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब मिल गया है। रिलायंस जियो की ओर से कहा गया है कि उसके जिन कस्‍टमर्स ने 9 अक्‍टूबर या उससे पहले नंबर पर कोई रिचार्ज कराया है, तो वे कस्‍टमर्स उस रिचार्ज प्‍लान के खत्‍म होने तक नॉन जियो यूजर्स (Non Jio Users) को भी फ्री में कॉलिंग (Free calling) कर सकेंगे। हालांकि, जब यह प्‍लान खत्‍म हो जाएगा तो कस्‍टमर्स को नॉन जियो कस्‍टमर्स को कॉलिंग करने के लिए रुपये चुकाने होंगे। रिलायंस जियो की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है।

आसान भाषा में समझे तो अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले 399 रुपये के प्लान के साथ अपना जियो नंबर रिचार्ज कराया है तो 84 दिन तक आप नॉन जियो नंबर पर फ्री कॉल कर पाएंगे।

बता दें कि 9 अक्‍टूबर को रिलायंस जियो ने ऐलान किया था कि अब जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे देने होंगे। दरअसल, इंटरकनेक्‍ट यूसेज चार्ज (IUC) के नियम के तहत एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने वाले को 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चुकाना होता है। अभी तक जियो अपनी तरफ से इसे चुका रही थी।

2017 में TRAI ने IUC को 14 पैसे से घटा कर 6 पैसे कर दिया था। रिलायंस जियो ने ये भी दलील दी है कि कंपनी ने एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन को IUC चार्ज के तौर पर 13500 करोड़ रुपये अदा किए हैं। जियो ने कहा है कि वह अपने 35 करोड़ ग्राहकों को आश्वस्त करता है कि आउटगोइंग ऑफ-नेट मोबाइल कॉल पर 6 पैसा प्रति मिनट का शुल्क केवल तब तक जारी रहेगा जब तक TRAI अपने वर्तमान रेगुलेशन के अनुरूप IUC को समाप्त नहीं कर देता। हम TRAI के साथ सभी डाटा को साझा करेंगे ताकि वह समझ सके कि शून्य IUC यूजर्स के हित में है।

जारी हुए 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के प्लान

इस टॉप अप वाउचर को रिलायंस जियो ने IUC Top Up वाउचर का नाम दिया है। लेकिन आप इससे कन्फ्यूज न हों, ये आम टॉप अप जैसा ही है।

- 10 रुपये के टॉप अप में 124 नॉन जियो मिनट दिए जाएंगे और इसके साथ 1GB डेटा मिलेगा।

- 20 रुपये के टॉप अप में 249 नॉन जियो मिनट दिए जाएंगे और इसके साथ कंपनी 2GB फ्री डेटा देगी।

- 50 रुपये के टॉप अप के साथ आपको 656 नॉन जियो मिनट्स दिए जाएंगे और इसके साथ आपको 5GB फ्री डेटा मिलेगा।

- 100 रुपये के टॉप अप के साथ आपको 1362 नॉन जियो मिनट्स मिलेंगे और इसके साथ आपको 10GB डेटा फ्री मिलेगा