महेंद्र सिंह धोनी ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया हैं जिसके बाद सभी की नजरें उन पर टिकी हुई हैं। 39 की इस उम्र में भी उनकी फिटनेस में कोई कमी नहीं आई हैं। इसका अद्भुत नजारा देखने को मिला शुक्रवार को चेन्नई और दिल्ली के मैच में जब उन्होनें विकेट के पीछे इतना जबरदस्त कैच पकड़ा कि सभी इसे देख हैरान रह गए। धोनी द्वारा हवा में छलांग लगाकर पकड़े गए कैच को लेकर सोशल मीडिया पर सभी उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। हांलाकि चेन्नई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
दरअसल मैच के 19वें ओवर की छठी गेंद पर सैम करन ने श्रेयस अय्यर को ऑफ कटर फेंकी। इसपर 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे दिल्ली के कप्तान ने उठाकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे निकल गई। हालांकि मौके की तलाश में खड़े धोनी ने बिना देरी किए अपनी दायीं तरफ हवा में छलांग लगाकर मुश्किल लग रहे कैच को पकड़ लिया।
धोनी द्वारा पकड़े गए इस कैच को देखकर किसी ने उन्हें चिड़िया बताया तो किसी ने हवाई जहाज। इतना ही नहीं धोनी ने मैच में पृथ्वी शॉ की स्टंपिंग में भी काफी फुर्ती दिखाई और तेजी से आउट कर दिया। धोनी की फिटनेस और फुर्ती पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने जमकर तारीफ की।चेन्नई ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पृथ्वी शॉ (64) की शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते दिल्ली ने 175 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के चलते चेन्नई के बल्लेबाज सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकें और उन्हें 44 रन की हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। इस जीत के चलते दिल्ली चार अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर हैं। इस सीजन में दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है। इस हार के बाद धोनी बेहद निराश दिखे क्योंकि यह उनकी लगातार दूसरी हार हैं और उन्होनें टीम में बड़े बदलाव के संकेत भी दिए हैं। धोनी ने कहा कि अगले सात दिन विश्राम का मौका मिलेगा और हमें स्पष्ट तस्वीर के साथ वापसी करनी होगी।