IPL 2020 : 39 की उम्र में भी आतिशबाजी बल्लेबाजी दिखा रहे धोनी और वॉटसन, देखें विडियो

इस बार का आईपीएल संयुक्त आरा अमीरात (UAE) में होना हैं और इसके लिए जैव संरक्षण माहौल तैयार किया गया हैं। इस आईपीएल की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं। हांलाकि अब सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस टीम को अनुभवी टीम माना जाता है क्योंकि कई खिलाड़ी उम्रदराज हैं। पिछले सत्र में धांसू बैटिंग करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन हों या टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दोनों ही 39 वर्ष के हैं। इस उम्र में जहां खिलाड़ी बल्ला टांग देते हैं तो वॉटसन दुनियाभर की लीग में तहलका मचा रहे हैं तो धोनी तो हमेशा से ही लाजवाब हैं।

CSK ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ये दोनों बल्लेबाज आतिशी बैटिंग करते दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों ही बल्लेबाज ऊंचे-ऊंचे शॉट्स लगा रहे हैं। लगभग एक मिनट के वीडियो में दोनों की धांसू बैटिंग देखने लायक है। बता दें कि फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की ही कप्तानी में 3 बार चैंपियन बनी है। इस बार वह चौथे खिताब का सपना लेकर टूर्नमेंट में उतरेगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का मौजूदा सत्र देश से बाहर यूएई में खेला जा रहा है। टूर्नमेंट के पहले मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स रोहित शर्मा की 4 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से 19 सितंबर को भिड़ेगी।

19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और सीएसके के मैच के साथ ही आईपीएल के इस संस्करण का आगाज होने वाला हैं। इस सीजन की शुरुआत होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने कई परेशानियां आई थी। जिसमें सीएसके दल के 13 सदस्य के साथ ही दो खिलाड़ी ऋतुराज और दीपक चाहर कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसी के साथ ही सुरेश रैना और हरभजन सिंह भी इस लीग में नहीं खेल रहे हैं। हांलाकि दीपक चाहर की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं और वे प्रैक्टिस करने लगे हैं। लेकिन अभी भी CSK की मुश्किल कम नहीं हुई हैं क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के दो और परीक्षण होने हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। सीएसके दल के 13 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और इनमें दो खिलाड़ी ऋतुराज और दीपक चाहर भी शामिल थे।