मध्यप्रदेश : परिणाम से असंतुष्ट या अनुपस्थित विद्यार्थी विशेष परीक्षा हेतु 15 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा परिणाम से असंतुष्ट या अनुपस्थित विद्यार्थीयों के लिए विद्यार्थी 1 सितंबर से 25 सितंबर तक विशेष बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है जिसके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दिया गया हैं। राज्य में चंबल और ग्वालियर संभागों में भारी बारिश के बाद पंजीकरण की तारीखों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर एमपी ऑनलाइन पोर्टल खोलकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमपी के छात्र जिन्होंने पहले पंजीकरण कराया था और अब इसे रद्द करना चाहते हैं, वे एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच में अपने आवेदन वापस ले सकते हैं। बता दें कि एमपी बोर्ड ने कोविड -19 के कारण राज्य सरकार द्वारा सभी ऑफ़लाइन परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और मूल्यांकन नीति के आधार पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए थे।

कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी था। 3,549 अभ्यर्थियों के कक्षा 12वीं के परिणाम रोक दिए गए थे और 985 छात्रों के लिए रद्द कर दिया गया था। वहीं कक्षा 10वीं के परिणाम में कुल पंजीकृत छात्रों में से 8865 छात्र अनुपस्थित पाए गए।