मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कुंडावत गांव में गुरुवार को एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। यह हादसा एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान हुआ। अब तक, 6 शव कुएं से बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि दो और शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि गांव में गणगौर माता का विसर्जन करने से पहले कुएं की सफाई करने का निर्णय लिया गया था। पहले तीन लोग कुएं में उतरे, लेकिन अचानक उनकी आवाज़ आना बंद हो गई। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए 5 और लोग कुएं में गए, और कुछ समय बाद उनकी भी आवाज़ें बंद हो गईं।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पंधाना थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता, SP मनोज कुमार राय और SDM बजरंग बहादुर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। यह घटना पूरी ग्रामीण समुदाय को झकझोर देने वाली है, और प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है।
खंडवा के SP मनोज कुमार राय ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुएं में दलदल और कचरे की वजह से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे यह भयंकर हादसा हुआ। अब तक छह शवों को कुएं से बाहर निकाला जा चुका है, और दो शवों की तलाश जारी है।
एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि गणगौर माता के विसर्जन के लिए तीन लोग कुएं की सफाई करने उतरे थे, और संभवतः उन्हें बचाने के लिए पांच और लोग कुएं में उतरे। अफसोस की बात यह है कि सभी लोग कुएं में डूब गए।
इस दर्दनाक हादसे पर खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।
इस हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनकी पहचान निम्नलिखित है: राकेश पिता हरी (21 वर्ष)
वासुदेव पिता आत्माराम (40 वर्ष)
अर्जुन पिता गोविंद (35 वर्ष)
गजानन पिता गोपाल (35 वर्ष)
मोहन पिता मंसाराम पटेल (पूर्व सरपंच) (48 वर्ष)
अजय पिता मोहन (25 वर्ष)
शरण पिता सुखराम (37 वर्ष)
अनिल पिता आत्माराम (25 वर्ष)