RAS 2021 : कल 27 अक्टूबर को करीब साढे छह लाख अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल, बनाए गए 2046 सेंटर

कल 27 अक्टूबर को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021 का आयोजन किया जाना हैं जिसमें करीब साढे छह लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए विभाग ने डिस्ट्रिक्ट व ब्लॉक पर 2046 सेंटर बनाए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों व उपखंड स्तर पर सेंटर बनाए गए है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की आवाजाही आज ही शुरू हो गई है। ताकि अपने सेंटर का पहले से पता कर लिया जाए। परीक्षार्थियों को परीक्षा सेन्टर पर एक घंटे पहले प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा।

सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर में 259 बनाए गए है। सबसे कम परीक्षा केन्द्र धौलपुर में 13 है। वहीं अजमेर में 141 सेन्टर बनाए है, जहां 48 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है। अजमेर में 101, ब्यावर में 18, किशनगढ़ में 18, नसीराबाद में 4 सेन्टर पर एग्जाम होंगे। सभी जिलों में कंट्रोल रूम भी संचालित है। अभ्यर्थी आवश्यकता होने पर यहां सम्पर्क कर सकते है।

सभी जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम सोमवार से शुरू हो गया है और इनके नम्बरों पर अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए कांटेक्ट कर सकता है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद परीक्षा के पते के सम्बन्ध में कोई जानकारी लेनी हो तो संबंधित जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।