कोरोना वायरस का कहर, जिनेवा में इकट्ठा नहीं हो सकेंगे 5 से ज्यादा लोग

अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए चर्चित जिनेवा के प्रशासन ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बार और रेस्तरां को बंद करने और पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र का यूरोपीय मुख्यालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संस्थान है और गैर कार्यालीय समागम को पांच लोगों तक सीमित कर दिया है।

कैंटॉन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो होडर्ग्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘परिषद ने आज सुबह से कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। जिनेवा अर्ध नियंत्रण में है। 29 मार्च तक दुकानें शाम छह बजे तक ही खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि सिनेमा, थियेटर, खेल के केंद्र और अन्य मनोरंजन केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि, होटल, खानपान की दुकानें, दवा की दुकानें, ईंधन के केंद्र और छोटी दुकानें खुली रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि रविवार को 24 घंटे में स्विट्जरलैंड में एक हजार नये संक्रमितों की पुष्टि हुई और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,200 तक पहुंच गई। यहां 14 लोगों की मौत भी हुई है।