राजस्थान : आसमान से गायब रहा सूरज, 7 जिलों में 24 घंटे से बारिश जारी

राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा हैं। आलम यह हैं कि 7 जिलों में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही हैं और आसमान से सूरज गायब दिखाई दिया। राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं उदयपुर संभाग में तो लोगों को पिछले दो दिन से सूरज भी देखने को नहीं मिला है। यही स्थिति आज जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में भी है।

उदयपुर, कोटा, सिरोही, राजसमंद, बारां जिलों के 15 से ज्यादा जगहों पर पिछले 24 घंटे के दौरान एक से लेकर साढ़े चार इंच तक बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले के सलूम्बर में 102MM (4 इंच) दर्ज हुई, जो पिछले 11 साल में नवंबर में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। उदयपुर में बारिश के कारण एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है। दिन के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। जयपुर मौसम विभाग की माने तो बारिश और मौसम की ये स्थिति 20 नवंबर को भी बनी रहेगी। यहां बारिश का अलर्ट रहेगा।