दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2,77,000 से ज्यादा मामले, भारत में 250 तक पहुंची संख्या

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,77,000 से ज्यादा हो गई है। 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से इटली में 4000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है। इटली में 47000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं। देश का बर्गामो शहर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहां के हालात डरा देने वाले हैं। हालात ये हैं कि वेटिंग रूम तक को वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। अस्पताल का कहना है कि वे इसका हर एक कोना इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं। मेडिकल स्टाफ का कहना है कि वे एक वॉर लड़ रहे हैं। बता दे, इटली में एक पीढ़ी पूरी तबाह हो गई और मृतकों के संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं।

कोरोना से बचने के लिए नाक में डाले इस तेल की दो बूंदे : आयुष मंत्रालय

वहीं, भारत की बात करें तो अभी तक 250 मामले सामने आए हैं। दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में 4 मौतें भी हुई हैं। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए। हिमाचल में 2 तो मध्य प्रदेश में 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। केरल में अभी तक कोरोना वायरस के मरीजों के 40 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां 24 घंटे के अंदर यहां 12 नए मामले सामने आए। गुजरात में भी कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 पर पहुंच गई। अहमदाबाद में 3, वडोदरा में 2, सूरत और राजकोट में 1-1 मामले सामने आए। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी एक-एक नए मामले की पुष्टि हुई।

सत्संग में 1500 लोगों के संपर्क में आई कोरोना संक्रमित महिला, मचा हड़कंप

गो एयर ने रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रद्द की गईं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 3 मौतें हुई हैं और अब तक 481 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस: ट्रंप ने चीन पर लगाया आरोप, गलती का खामियाजा दुनिया भुगत रही

भारत में बढ़ रहे कोरोना मामले

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 13 मार्च को जहां कोरोना मरीजों की संख्या 89 थी, तो वहीं 14 मार्च को 96 हो गई। 15 मार्च को कोरोना के 112 केस सामने आए, तो 16 मार्च को बढ़कर 124 हो गया। 17 मार्च को 139 केस सामने आए, तो 18 मार्च को बढ़कर 168 हो गया। वही, 19 मार्च को 195 केस थे जो बढ़कर 20 मार्च को 250 तक पहुंच गया।