भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,408 नए मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,43,384 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना के कुल 87.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 4,04,399 टेस्ट किए गए। भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 1,43,384 है।
देश में दैनिक सकारात्मकता दर 5.05%, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.92% रिकवरी रेट अभी 98.48% है। पिछले 24 घंटों में 20,958 कोरोना मरीजों के ठीक होने से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,33,30,442 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 203.94 करोड़ टीके की कुल खुराक (93.25 करोड़ दूसरी खुराक और 8.74 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 33,87,173 खुराकें दी गईं हैं।