कोरोना वैक्सीन की कमी के सवालों पर बोला केंद्र, राज्यों के पास अभी भी उपलब्‍ध 2.69 करोड़ से अधिक टीके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 51.01 करोड़ से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है तथा 7,53,620 और खुराक मुहैया कराने की प्रक्रिया में हैं। मंत्रालय ने कहा कि इसमें से बर्बाद हुई खुराक सहित कुल खपत 48,60,15,232 खुराक है और राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.69 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां थीं। मंत्रालय ने बताया कि सरकारी आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।