बागपत: गोशाला में आग लगने से 13 गोवंश की जलकर मौत, 18 गंभीर रूप से झुलसे

खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगला बढ़ी गांव में निजी गोशाला में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें 13 गोवंश की मौत हो गई। खेकड़ा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि नंगला बढ़ी में संचालित निजी गोशाला पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए चारों और पराली लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से पराली ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गोशाला से आग की भीषण लपटें निकलने लगीं। गोशाला के चौकीदार ने आग लगने की गांव में सूचना दी, जब तक ग्रामीण पहुंचते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने मिट्टी व पानी आदि से आग पर काबू पाया। तब तक 11 गाय व 2 बछड़े जलकर मर चुके थे, जबकि 15 गोवंश बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों की मानें तो गोशाला में छोटे बड़े 31 गोवंश थे।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में 12 गोवंश की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे 18 अन्‍य पशुओं का उपचार किया जा रहा है। इलाज के बाद गोवंशों की हालत में सुधार है।