लोकसभा में गूंजा देवरिया और मुजफ्फरपुर कांड, अमित शाह के भाषण पर राज्यसभा में हंगामा

बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह आज सदन में किसानों के मुद्दे पर बोलते हुये कहा कि 2022 तक किसानों का आय दोगुनी हो जायेगी। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने कृषि बजट 75 प्रतिशत बढ़ाया है। 2014 से 2018 के बीच 2 लाख 11 हजार 294 हजार करोड़ रुपए बजट किया। हमारी सरकार कृषि को बढ़ावा दे रही है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपए प्रति क्विंटल किया गया। मोदी सरकार ने धान का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया। हालांकि अमित शाह के भाषण के दौरान राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चेतावनी देनी पड़ी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है। सभापति नायडू ने कहा कि हम देवरिया कांड पर कल चर्चा करेंगे। विपक्ष के लगातार हंगामे की वजह से 10 मिनट के लिए राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है।

मानसून सत्र 10 अगस्त को खत्म हो जाएगा

- संसद का मानसून सत्र 10 अगस्त को खत्म हो जाएगा। ऐसे में सरकार के पास महत्वपूर्ण विधेयकों को पास करवाने के लिए बहुत कम समय बचा है। उसकी पूरी कोशिश इसी सत्र में एससी/एसटी बिल को पास करवाने की है ताकि दलितों, महा दलितो के बीच यह संदेश जा सके कि सरकार उनके खिलाफ नहीं है जैसा कि विपक्ष द्वारा प्रचारित किया जा रहा है।

- इसके अलावा सरकार ओबीसी आयोग वाले बिल को भी पास करवाने की जुगत में है।
- वहीं एनआरसी, मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दे को विपक्ष पूरी तरह से भुनाना चाहता है। वह सरकार को अपना बचाव करने का कोई मौका देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।

देवरिया और मुजफ्फरपुर कांड को लेकर हंगामा

- संसद भवन की कार्रवाई शुरू हुई तो विपक्ष ने देवरिया और मुजफ्फरपुर कांड को लेकर खूब हंगामा किया।

- हाल ही में सामने आए मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिका गृह के यौन शोषण की घटनाओं ने सरकार को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया है।

- संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन्हीं सब मुद्दों को देखते हुए संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में आज भाजपा सांसदों ने संसदीय दल की बैठक की। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अनंत कुमार हेगड़े और अर्जुन राम मेघवाल के अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।