भीलवाड़ा : एप डाउनलोड करवाकर मोबाइल को किया कंट्रोल, खाते से ट्रांसफर किए डेढ़ लाख रुपए

भीलवाड़ा में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया जहां एक एनजीओ संचालक से मोबाइल में एप डाउनलोड करवाकर रिमोट बनाया गया और खाते से डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। एनजीओ संचालक महिला ने नई दिल्ली में बैंक खाता खोलने के लिए इंटरनेट पर नंबर सर्च किए और कॉल पर बात हुई। साइबर ठग ने कॉल करके एनजीओ संचालक महिला के मोबाइल फोन में एनी डेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। इसके माध्यम से फाेन रिमाेट पर लेकर एनजीओ संचालक और उनके शिक्षक पति के बैंक खाताें से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए।

शहर के आरसी व्यास कॉलोनी निवासी एवं चूरिया-मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा समिति की प्रभारी हेमलता अगनानी को ऑनलाइन झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने बैंक खातों से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। समिति प्रभारी अगनानी ने इंटरनेट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के टोल फ्री नंबर सर्च करके उनकी संस्था का एफसीआरए का नया खाता नई दिल्ली मेन ब्रांच में खोलने के बारे में कुछ जानकारी लेनी चाही। इंटरनेट पर मिले टोल फ्री नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने पहले एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। फिर योनो लॉगिन भी करवाकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिये हेमलता अगनानी और पति रमेश के इंदिरा मार्केट शाखा के खाते से 60 हजार रुपए, पति जोरावरपुरा स्कूल में प्रिंसिपल रमेश अगनानी के खाते से 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।