शर्ट की जेब में रखा था मोबाइल, निकला धुआं हुआ ब्लास्ट, युवक की उंगलियां जली, देखे वीडियो

गर्मी का मौसम चल रहा है। कई इलाकों में पारा 47 के पार पहुंच गया है। इसी बीच मंबई में एक युवक की शर्ट के पॉकेट में भी मोबाइल के फटने की घटना सामने आई है। यह घटना मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के करीब स्थित बगीचा रेस्टोरेंट की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोपहर के 2 बजे के करीब कुछ लोग बैठ कर लंच कर रहे हैं और इसी बीच एक शख्स की शर्ट की जेब से धुआं निकलने लगता है। यह देख वहां के लोग घबर गए। आनन-फानन में शख्स ने मोबाइल को जेब से निकालकर बाहर फेंका। यह घटना 4 जून की है।

हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन जिस व्यक्ति के मोबाइल में आग लगी थी उसकी उंगलियां जल गई हैं। घटना के बाद पीड़ित शख्स को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मोबाइल किस कंपनी का था।

वैसे आपके लिए भी जरूरी है कि मोबाइल के साथ थोड़ी सावधानी बरतें। चार्जिंग के दौरान फोन पर बात ना करें और किसी ऐसे जगह मोबाइल को रखने से बचें जहां रखने से वह गर्म हो रहा हो।