कोटा : बदमाशों की करतूत से दहशत में परिवार, रात के अंधेरे में किया सरिए से हमला

बीती रात कोटा में महावीर नगर द्वितीय इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक घर पर सरिए से हमला बोल दिया जिसके चलते परिवार के लोग दहशत में हैं। बदमाशों ने सरिए से गेट, बिजली मीटर को तोडा। यह साड़ी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। अचानक हुई वारदात के बाद पीड़ित परिवार दहशत में आ गया है। शुक्रवार सुबह परिचितों को इसकी सूचना दी।

पीड़ित परिवार ने महावीर नगर थाने में शिकायत दी है। पीड़ित मनोज गिरी गोस्वामी ने बताया कि महावीर नगर द्वितीय में उनका दो मंजिला मकान है। रात करीब 10 बजे वे पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। किराए पर रहने वाला एक छात्र भी मकान में मौजूद था। अचानक तीन बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आए। उन्होंने बाइक को गली के मोड़ पर खड़ा कर दिया। तीनों हाथ में लोहे का सरिया लेकर घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौच करते हुए सरिया से गेट पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने गेट, बिजली का मीटर व बेल को तोड़ दिया।

इस दौरान हो रहे शोर शराबा से उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा कि घर के सभी सदस्य, मकान में किराए पर रहने वाला कोचिंग छात्र दहशत में था। वहां से गुजर रहे एक दूध वाले ने बदमाशों को टोका तो बदमाशों ने दूध वाले को डरा कर भगा दिया। थोड़ी देर बाद घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए। दहशत के चलते पड़ोसी भी घरों के बाहर नहीं निकले। जाते-जाते बदमाशों ने लोहे का सरिया मनोज के घर के अंदर फेंक दिया। बदमाशों के जाने के थोड़ी देर बाद पीड़ित मनोज ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास नाकाबंदी कराई गई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। हालांकि इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से सरिया बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया। मनोज ने कहा कि उनका किसी से झगड़ा नहीं है। न ही किसी से कोई कहासुनी हुई है। घटना के बाद से ही परिवार सदमे में है। उनकी मां बीपी की मरीज हैं। वे घबराई हुई हैं।