मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई बैठक, बिना अनुमति के राजधानी नहीं छोड़ सकेंगे मंत्री और विधायक

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सदन चालू हैं लेकिन विपक्ष ने सदन में मंत्री और विधायक की अनुपस्थिति पर मुद्दा उठाया था। इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नाराज हुए और उन्होंने सोमवार को राज्यपाल अभिभाषण पर जवाब के तुरंत बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जिसका मुख्य एजेंडा सदन में विधायकों और मंत्रियों की गैर मौजूदगी रहा। गहलोत ने सभी विधायकों को हिदायत दी है कि वे विधानसभा में अपना पूरा समय दें। इसके अलावा विधायकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले उपचुनावों की तैयारियों में पूरी तरह से जुट जाएं।

बैठक में आने वाले उपचुनावों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में विधायकों और मंत्रियों की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही यह निर्देश भी जारी किए कि मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना कोई मंत्री जयपुर नहीं छोड़गा वहीं विधायकों को बाहर जाने के लिए पहले मुख्य सचेतक की अनुमति लेनी होगी। गौरतलब है कि भाजपा लगातार इस मुद्दे को लेकर सदन में सरकार को घेर रही है। भाजपा के उप नेता राजेंद्र राठौड़ रोज सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हैं। शून्यकाल में सदस्यों की संख्या कई बाद 20 से भी कम रह जाती है।