कोटा : नारकोटिक्स ब्यूरो ने आग के हवाले किया 10 हजार 515 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कारवाई की जा रही हैं। ऐसे में कारवाई करते हुए विभाग द्वारा 10 हजार 515 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया जिसे शुक्रवार को एमपी के नीमच जिले की एक सीमेंट फैक्ट्री में जलाकर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के अलावा ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्य के एल छापरिया, आरके रजक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राजस्थान इकाई द्वारा कुछ सालों में कुल 18 मामलों में अवैध मादक पदार्थो को जब्त किया गया था। जिन्हें एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 52 के तहत की एमपी के नीमच जिले की जावेद तहसील के खोर गांव की सीमेंट फैक्ट्री की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया की ड्रग डिस्पोजल कमेटी की ओर से नारकोटिक्स ब्यूरो की राजस्थान इकाई द्वारा कुछ सालों में कुल 18 मामलों में अवैध मादक पदार्थो को जब्त किया गया था। जिन्हें एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 52 के तहत की एमपी के नीमच जिले की जावेद तहसील के खोर गांव की सीमेंट फैक्ट्री की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया है। इनमें 2 किलो 335 ग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम अल्प्राजोलम, 185 किलो 60 ग्राम गांजा और 10,325 किलोग्राम डोडा चूरा शामिल है। इन्हें मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों की मौजूदगी में जलाकर नष्ट किया गया।