सवाई माधोपुर : लोगों को घर में रहने की अपील करते पुलिस ने निकाली जागरूकता वाहन रैली

प्रदेशभर में कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया हैं और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा ताकि लोग घरों में रहकर संक्रमण को ना बढ़ने दें। इसमें पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा हैं। मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस की ओर से कोरोना जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। नारायण तिवारी सीओ सिटी ने बताया की वाहन रैली को एसपी सुधीर चौधरी ने मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

रैली बजरिया के मुख्य बाजार से होती हुई, हम्मीर ब्रिज, रणथम्भौर सर्किल, आलनपुर सर्किल, जिला अस्पताल होते हुए शहर पहुंची। वहां से रैली शहर के मुख्य बाजार से होती हुई हाई सैकेंडरी स्कूल, हरसहाय जी का कटला, खंडार बस स्टैंड से होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट पहुंची। तिवारी ने बताया की रैली का उद्देश्य कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित करना रहा। इस वाहन रैली में सीओ सिटी नारायण तिवारी, शकील अहमद सीओ एसीएसटी सेल, शहर कोतवाल चन्द्रभान सिंह, मानटाउन एसएचओ कुसुमलता मीणा व ट्रैफिक इंचार्ज रूप सिंह समेत कोतवाली, मानटाउन, सूरवाल व ट्रैफिक पुलिस के मोटरसाइकिल वाहन चालकों ने भाग लिया।