मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 11वीं के एक छात्र ने अपने ही दोस्त की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। मामला एक नाबालिग छात्र के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड की निजी तस्वीरें चोरी करने और ब्लैकमेल करने से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र की गर्लफ्रेंड ने शिकायत की थी कि मृतक अभिनव (16) उसकी निजी तस्वीरें चुराकर उसे मिलने के लिए मजबूर कर रहा था। इस पर आरोपी ने अपने दोस्त को कोचिंग के बहाने काली नदी के पास बुलाया और हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। गुमशुदगी दर्ज, सख्ती के बाद हुआ खुलासा
अभिनव के पिता सुनील कुमार, जो किराना व्यापारी हैं ने बताया कि शनिवार को उनका बेटा कोचिंग के लिए घर से निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। जब मोबाइल बंद मिला, तो परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचे, जहां पता चला कि उस दिन कोचिंग की छुट्टी थी। इसके बाद कंकरखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अभिनव के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए उसके दोस्त को हिरासत में लिया। पहले आरोपी गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। काली नदी किनारे मिला शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने काली नदी के किनारे से अभिनव का शव बरामद किया। शव क्षत-विक्षत हालत में मिला और सिर पर हथौड़े के गंभीर वार के निशान थे। कुछ हिस्सों को जानवरों ने भी नुकसान पहुंचाया था। शव देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई। अभिनव अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मां कविता और छोटी बहन आराध्या का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार मूल रूप से लिसाड़ी गांव का रहने वाला है और पिछले 9 साल से वर्णिका कॉलोनी में किराना की दुकान चलाता है।
पुलिस का बयान
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना का कारण निजी तस्वीरों की चोरी और ब्लैकमेलिंग है। आरोपी छात्र ने पहले से साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।