श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज (8 अक्टूबर) कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी
मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं एनसी नेतृत्व को उसकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देना चाहती हूं, न कि त्रिशंकु विधानसभा के लिए, क्योंकि लोगों को विशेष रूप से पांच अगस्त 2019 के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन समस्याओं के निवारण के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार बहुत महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा था कि यदि स्पष्ट जनादेश नहीं होगा तो कुछ अनहोनी हो जाएगी।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि केंद्र को फैसले से सबक लेना चाहिए और सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा, यदि वे ऐसा करेंगे तो यह विनाशकारी होगा तथा जो कुछ उनके साथ अभी हुआ है उससे भी अधिक बुरा होगा।
एनसी-कांग्रेस गठबंधन स्थिर सरकार देगा महबूबा ने आगे कहा, लोगों ने सोचा था कि
एनसी-कांग्रेस गठबंधन स्थिर सरकार देगा और भाजपा से लड़ेगा तथा उसे दूर रखेगा। मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ा कारण है (एनसी-कांग्रेस गठबंधन की जीत का)।