भारी बारिश की संभावना के चलते मेरठ में सोमवार को बंद रहेंगे 1 से 12 वीं तक के स्कूल

मेरठ (Meerut) में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 18 अक्टूबर 2021 को मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

मेरठ और आसपास के जिलों में आज सुबह 6 बजे से ही मौसम में अचानक बदलाव दिखा और कई स्‍थानों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जगह जगह जलभराव भी हो गया। शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर में रुक रुक कर बारिश हो रही है। आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद शहर और देहात क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है।

मेरठ में मौसम वैज्ञानिक एन सुभाष ने कहा कि पूरे पश्चिमी यूपी में दो दिन तक बारिश की संभावना है। मेरठ में सुबह से बारिश शुरू हो चुकी है, जिसकी वजह से तापमान गिरेगा। हल्की, मध्यम बरसात खेती को नुकसान नहीं करेगी। इससे गेंदा, सब्जी की फसल की सिंचाई हो जाएगी। अगर तेज बारिश हुई तो पौध के लिए नुकसान होगा।

बारिश की वजह से मेरठ का एअर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है। मेरठ का एअर क्वालिटी इंडेक्स 162 हो गया है। अब एअर क्वालिटी के हिसाब से मेरठ येलो जोन में आ गया है। हालंकि बागपत का एक्यूआईआ 351 है जबकि गाजियाबाद का एक्यूआई 320 है। हापुड़ का एक्यूआई जहां 206 तो मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 131 हो गया है।