ब्यावर : बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के बाद पेट में भूल गए कपड़े की पट्‌टी, लगा 25 लाख का जुर्माना

अजमेर के ब्यावर स्थित श्री हॉस्पिटल से एक बड़ी लापरवाही सामने आई हैं जहां एक मरीज अक ऑपरेशन करने के बाद कपड़े की पट्‌टी पेट में ही भूल गए। मरीज का दोबारा ऑपरेशन कर पेट से पट्‌टी निकाली गई। इसके बाद मरीज ने इस लापरवाही के खिलाफ आयोग में अर्जी लगाई। आयोग ने हॉस्पिटल और डॉक्टर अनीता शर्मा पर 15.42 लाख रुपए इलाज खर्च, मानसिक-शारीरिक पीड़ा के लिए 10 लाख और केस खर्च के लिए 25 हजार रुपए देने के आदेश दिए। आयोग के न्यायिक सदस्य एसके जैन ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है।

ब्यावर स्थित श्री हॉस्पिटल में महिला मरीज गीता सिंधी ने सामान्य प्रसव की बात कहकर सिजेरियन डिलीवरी करा दी। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर अनीता शर्मा लापरवाही बरती और बच्चेदानी में कट लगा दिया। बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी। इसे देख डॉक्टर ने बच्चेदानी काे पूरा बाहर निकाल दिया और ऑपरेशन के दौरान जब टांके लगाए तो पेट में कपड़े की छोटी सी पट्‌टी भूल गए। इससे मरीज के पेट में इंफेक्शन हो गया। यहां से मरीज को अजमेर ले गए। यहां भी इलाज नहीं हो सका। उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में एक निजी हॉस्पिटल में जब दिखाया और जांच करवाई तो पता चला पेट में रूई या कपड़े की पट्‌टी है।