जयपुर को पछाड़ कोटा में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, शुक्रवार को मिले 12 नए संक्रमित

कोरोना का कहर कम् होते जा रहा हैं लेकिन अभी तक समाप्त नहीं हुआ हैं। इसलिए जरूरी हैं कि सभी एहतियात बरते जाए। बात करें एक्टिव केस की तो प्रदेश में जयपुर को पीछे छोड़ कोटा सबसे आगे हैं जहां अभी 326 एक्टिव केस हैं और शुक्रवार को भी कोटा में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर जयपुर में 296 एक्टिव केस हैं। तीसरे नंबर पर भीलवाड़ा है, जहां 114 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, चौथे नंबर पर जोधपुर में 109 व पांचवें नंबर पर उदयपुर में 104 एक्टिव मरीज हैं। एक्टिव मरीज वे होते हैं, जो वर्तमान में पॉजिटिव है और आइसोलेट हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि जैसे ही कोटा में दूसरे राज्यों व जिलों से लोगों का आना-जाना बढ़ा, इसकी वजह से लगातार नए मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि इसे हम निगेटिव नहीं मानते, बल्कि यह मानते हैं कि हम अर्ली डिटेक्ट कर रहे हैं, जो मरीज के लिए भी बेहतर है और दूसरे लोगों के लिए भी। नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि शुक्रवार शाम तक की स्थिति के हिसाब से हमारे यहां कोविड में अब 26 मरीज बचे हैं, इनमें से 17 ऑक्सीजन पर हैं। इनमें पॉजिटिव मरीज सिर्फ 3 है, शेष 23 मरीज या तो निगेटिव हो चुके हैं या सस्पेक्टेड हैं।