ट्रेन में सफर करते हुए आए दिन सीट को लेकर आपसी कहासुनी और विवाद के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई सीट के विवाद को इतना गहराई से ले ले कि वह दूसरे पक्ष को तलवार से घायल कर दे। ऐसी एक घटना उत्तरप्रदेश के मथुरा रेलवे खंड के सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर हुई जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। सीट को लेकर सिख और एक युवक के बीच में बहस हुई जिसके बाद सिख ने उस आदमी पर तलवार से हमला कर दिया।
तलवार मारकर किया घायल
मथुरा में चलती ट्रेन में सीट को लेकर सिख और MR का काम करने वाले एक युवक के बीच में बहस हो गई। दरअसल महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब के अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में आगरा से MR का काम करने वाला युवक प्रवीण जनरल कोच में चढ़ा। इसके बाद सीट पर बैठने को लेकर वहां कुछ सिखों से उसकी बहस हो गई। इस विवाद में उस पक्ष में से एक सिख ने अपने पास रखी तलवार से उस युवक पर हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया। तलवार बाजी की घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस घटना से ट्रेन के अंदर हड़कंप मच गया।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी। पुलिस ने बताया, 'आगरा से जा रही एक ट्रेन के जनरल कोच में सीट को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आपस में झगड़ा हो गया। इसमें एक आदमी घायल हो गया जिसे GRP ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। आगे की जानकारी अभी ली जा रही है।'